• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डीआईजी अमित कुमार को विएना में मास्टर डिग्री

Dec 14, 2014

DIG CBI Amit Kumarनई दिल्ली। सीबीआई के डीआईजी अमित कुमार को लक्जेमबर्ग (विएना) की इंटरनेशनल एन्टी करप्शन अकादमी (आईएसीए) ने एन्टी करप्शन कोर्स में पीजी डिग्री आॅफ मास्टर (कला) की उपाधि से सम्मानित किया है। उन्हें हाइएस्ट डिस्टिंक्शन पाने के लिए एक हजार यूरो (लगभग 78 हजार रुपए) का नगद पुरस्कार भी दिया गया है। गौरतलब है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला कोर्स है। दो साल के इस कोर्स के लिए 17 देशों से 31 लोगों को चुना गया था। इनमें एन्टी करप्शन से जुड़े अधिकारी, बिजनेसमैन, सिविल सोसायटी एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लोग शामिल थे। श्री अमित कुमार को इससे पूर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। श्री अमित कुमार ने बतौर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अपने कार्यकाल में भी प्रभावी छाप छोड़ी थी। वे यहीं से प्रमोशन पर सीबीआई में डीआईजी के रूप में पदस्थ हुए थे।

Leave a Reply