• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय में बना स्व-सृजन कोष

Dec 29, 2014

bhilai mahila mahavidyalaya, sandhya madan mohan, zehra hassanभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग ने छात्राओं की फौरी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्व-सृजना कोष की स्थापना की है। इस कोष को विभाग की भूतपूर्व छात्रा श्रीमती रोमिला दलाल ने 100 रुपए का अंशदान कर प्रारंभ किया। कोष की स्थापना गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ संध्या मदन मोहन के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ जेहरा हसन की सहमति से की गई है। डॉ संध्या मदन मोहन ने बताया कि इस कोष का उपयोग वे छात्राएं कर सकेंगी जिनके पास ऐन वक्त पर शिक्षण शुल्क, छात्रावास शुल्क या परीक्षा शुल्क के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं होती। वे इस कोष से सहायता प्राप्त कर सकेंगी जिसे उन्हें लौटाना होगा। कोष में छात्राओं ने भी 10-10 रुपए का अंशदान किया। कोष में डॉ. सुषमा मेने, विभागाध्यक्ष डॉ.संध्या मदन मोहन, डॉ. सुनीता जी राव, ज्योति चौबे, डॉ. स्वलिता वर्मा, डॉ. रूपम अजीन यादव, राजश्री चंद्राकर, सरिता जोशी के अलाव भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रतिमा क्लाउडियस, कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष सलमा शफी मो. सुश्री सुरैया ने भी अंशदान किया। इस अवसर पर छात्राओं ने ये संकल्प भी लिया कि वे अपने जन्मदिवस अथवा स्वागत एवं विदाई समारोह में एकत्रित राशि का एक हिस्सा इस कोष में जमा किया करेंगी। कोष का संचालन स्व सहायता समूहों की भांति ही किया जायेगा। कोष के प्रारंभ होते ही तीन छात्राओं के द्वारा लोन लिया गया है। लोन की राशि संबंधित छात्राओं द्वारा एकमुश्त या फिर किश्तों में सुविधानुसार कोष को वापस लौटा दी जावेगी। छात्राएं चाहें तो लोन की मूलराशि पर अतिरिक्त राशि स्वेच्छा से जोड़कर भी लौटा सकती हैं। स्व. सृजना कोष का संचालन एमएससी तृतीय सेमेस्टर टेक्सटाइल व क्लोदिंग की छात्रा कु.अमृता पाठक कोषाध्यक्ष द्वारा वर्तमान में किया जा रहा। सुपरविजन का कार्य होम सांइस एसोसियेशन की तत्कालीन छात्र पदाधिकारियों के द्वारा किया जावेगा।

Leave a Reply