• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वर्णकार परिचय सम्मेलन 1 फरवरी को

Dec 27, 2014

swarnakar vaivahik sammelanभिलाई। प्रदेश स्तरीय स्वर्णकार वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन आगामी 1 फरवरी को किया जा रहा है। इस संबंध में एक आवश्यक बैठक रविवार 28 दिसम्बर को दोपहर 2 से 5 बजे तक गायत्री मंदिर आमदी नगर हुडको में रखी गई है। समाज के संरक्षक संयोजक रमेश टहनगुरिया ने बताया कि यह निर्णय युवा स्वर्णकार संघ के कोषाध्यक्ष अनिल सोनी के निवास पर आयोजित बैठक में लिया गया। श्री टहनगुरिया ने बताया कि स्वर्णकार समाज आध्यात्मिक, बौद्धिक एवं आर्थिक रूप से संपन्न है, आवश्यकता केवल सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोने की है। वर्तमान समस्या विवाह योग्य युवक युवतियों की जानकारी का अभाव है।  >>>वैवाहिक संबंधों के लिए हम काफी खर्च कर दूसरे शहरों में जाते हैं किन्तु अकसर एक ही परिवार से मिलकर लौट आते हैं। इससे श्रम, समय और धन व्यर्थ चला जाता है जबकि उसी शहर में विवाह योग्य अन्य युवक युवतियां मौजूद होती हैं। युवा स्वर्णकार संघ के अघ्यक्ष जितेन्द्र कन्नौजे ने कहा कि भिलाई राज्य के स्वर्णकार बंधुओं का केन्द्र स्थल है जहां वार्षिक सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु आते हैं। समाज द्वारा पहली बार राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन यहां किया जा रहा है। इसकी सूचना राज्य के प्रत्येक जिले एवं तहसील में भेजी जायेगी। मध्यप्रदेश से भी अनेक परिवारों ने इस सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा प्रकट की है।
महासचिव राजेश सोनी ने संघ के पूर्व पदाधिकारियों से मार्गदर्शन की अपेक्षा जताते हुए रविवार 28 दिसम्बर की बैठक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में समाज के वे सभी सदस्य विषेष रूप से आमंत्रित है जिनके परिवार, रिश्तेदारियों में विवाह योग्य युवक युवतियां हैं। अधिक जानकारी हेतु 94255 57779, 99071 97597 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply