• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छात्र प्रतिनिधियों से बनाएंगी तालमेल

Jan 28, 2015

collector, r shangeetaदुर्ग। जिला कलेक्टर आर शंगीता ने कहा है कि वे छात्र नेताओं के साथ जुड़कर बेहतर काम करने का इरादा रखती हैं। श्रीमती शंगीता ने कहा कि फिलहाल चुनाव की व्यस्तता है किन्तु 14 फरवरी के बाद वे विभिन्न महाविद्यालयीन छात्र संघ नेताओं के साथ बैठेंगी तथा उनकी समस्याओं और सुझावों से रूबरू होंगी। इस अवसर पर विभिन्न मसलों पर चर्चा कर इसमें छात्र समुदाय की भूमिका रेखांकित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रत्येक माह की एक निश्चित तिथि पर वे छात्र नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इस अवसर पर रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव विकास चंद्राकर, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष काजल मिश्रा, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष माधुरी वर्मा, दुर्ग साइंस कालेज छात्रसंघ की अध्यक्ष रश्मि राय, मैत्री डेन्टल कालेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रवीण गोस्वामी, किरण चौधरी, भारती कालेज की हर्ष हाण्डा, कल्याण कालेज की प्रीति शुक्ला, सीसीईटी के अमित धारकर, प्रियंका, सन इंजीनियरिंग की खुशबू पवार उपस्थित थीं।

Leave a Reply