• Mon. Apr 29th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जीवन में परिवर्तन का करें स्वागत

Jan 21, 2015

prem prakash pandeyभिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा है कि परिवर्तन सृष्टि का नियम है। परिवर्तन को हमेशा नकारात्मक रूप में न लें। उन्होंने कहा कि परिवर्तन अकसर प्रगति का द्योतक होता है। श्री पाण्डेय रेलवे इंस्टीट्यूट बीएमवाय चरोदा में आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के तत्तावधान में आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपस्थित जनों को संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन में परिवर्तित होते हैं। इसी प्रकार मनुष्य के जीवन में भी उत्तरोतर प्रगति और परिवर्तन होना सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण है। परिवर्तन से ही जीवन आगे बढ़ता है इसलिए परविर्तन को हर बार नकारात्मक रूप में न लें। more
neelam chinna keshvarluकार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुभाष राव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल, अहिवारा विधानसभा के विधायक सांवलाराम डाहरे थे। विशेष अतिथि के रूप में चरोदा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीता साहू, चरोदा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शशिकांत बघेल, आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष के.उमाशंकर राव, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के आयुक्त जी.स्वामी, सुकमा कोंटा नगर पालिका अध्यक्ष प्रसाद राव, रेल्वे यूनियन के डिविजनल कोआडिर्नेटर डी.विजय कुमार, चरोदा भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, समाजसेवी निलम चिन्ना केशवलू, भाजपा नेता चन्ना केशवलू, टी.सूर्याराव, समाजसेवी ए.चन्द्रराव, श्रीनिवास रेड्डी, आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के केन्द्रीय महासचिव व्हीसी शेखर थे।
उमाशंकर राव ने बताया कि आंध्र स्वाभिमान एसोसिएशन विगत कई वर्षों सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा एवं प्रतिभावान लोगों का सम्मान करता रहा है। इसके अलावा सामाजिक एकता एवं सामाजिक समस्याओं के समाधान में अग्रणि भूमिका निभा रही है। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। संचालन जी.रामा रेड्डी एवं आभार प्रदर्शन पार्षद डी.वेंकट रेड्डी ने किया।

Leave a Reply