• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बास्केटबाल कोच राजेश पटेल लिमका बुक में

Feb 28, 2015

rajesh patel, limca book of recordsभिलाई। बास्केटबाल के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश पटेल को लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स के खेल खंड में शामिल किया गया है। लिमका बुक ने राजेश पटेल को वर्ष 2015 का सबसे सफल बास्केटबाल कोच माना है। श्री पटेल बास्केटबाल से जुड़े पहले शख्स हैं जिन्हें लिम्का बुक में लिया गया है। श्री पटेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबाल टीम ने अब तक 43 स्वर्ण, 14 रजत एवं 21 कांस्य पदक जीते हैं। उनकी टीम ने पहली बार मार्च 2014 में नई दिल्ली में खेले गए 64वें राष्ट्रीय सीनियर बास्केटबाल का स्वर्ण जीता था। read more
अपनी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री पटेल ने इसका श्रेय भिलाई इस्पात संंयंत्र, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन, छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया डॉ रमन सिंह, छत्तीसगढ़ बास्केटबाल संघ के चेयरमैन सोनमोनी बोरा, विक्रम सिसोदिया, बल्देव सिंह भाटिया, राजीव जैन, अश्विनी महेन्द्रू, जी सुरेश, गोपाल खण्डेलवाल, बशीर अहमद खान, एचआर चौधरी, सहीराम जाखड़, अनिल पुसदकर, संस्कार द्विवेदी, नीलांजल नियोगी, सरजीत चक्रवर्तीि, इकबाल अहमद खान को दिया है। उन्होंने विशेष तौर पर अपनी पत्नी अनिता पटेल एवं पुत्र अंकित तथा रोहित, पुत्री मृदुला, भाई प्रदीप, भारत एवं दिलीप का उल्लेख किया है जिन्होंने चुपचाप उनके पीछे खड़े रहकर उनका हौसला बढ़ाया जिसकी वजह से एकचित्त होकर बास्केटबाल का प्रशिक्षण बच्चों को दे सके।

Leave a Reply