• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तपस्वी जैसे होते हैं पेड़-पौधे : डॉ. शर्मा

Aug 5, 2015

trees serve us like sagesभिलाई। शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार भिलाई में-हरियर छत्तीसगढ़ परियोजना के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। अनेक प्रकार के छायादार, सदाबहार, विविध प्रकार के फूलों वाले पौधे रोपे गये। इस अवसर पर प्राचार्य (अतिरिक्त प्रभार) डॉ. महेशचन्द्र शर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. श्रीमती अल्का शुक्ला तथा श्रीमती राजेश्वरी वर्मा के प्रयास से सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के अनेक सदस्यों ने पौधे लगाने में अपना योगदान दिया। उपस्थितों का उत्साहवर्धन तथा मार्गदर्शन करते हुये डॉ. महेशचन्द्र शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे तपस्वी के समान खुद धूप सहकर हमको छाया प्रदान करते हैं। पौधों से शुद्धवायु-प्राणवायु भी मिलती है। वृक्षों से जलवृष्टि फिर अन्न और जीवन हमें प्राप्त होता है। इसी से पर्यावरण संतुलित रहता है। डॉ. शर्मा ने आगे समझाया कि केवल पौधे लगाकर ही कर्तव्य की इतिश्री नहीं होती, इसका संरक्षण एवं संवर्धन भी जरूरी है। प्रदेश और देश तभी हरा भरा बन सकेगा। कार्यक्रम का संयोजन समन्वय डॉ. श्रीमती अल्का शुक्ला एवं श्रीमती राजेश्वरी वर्मा का था। मौके पर डॉ. श्रीमती शीला शर्मा समेत स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण ने सक्रिय उपस्थिति दी।

Leave a Reply