• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह के अलेक्जेण्डर को पीएचडी

Aug 5, 2015

Phd in pharmacyभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा भिलाई के कोहका में संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) के सहायक प्राध्यापक अमित अलेक्जे़ण्डर को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा फार्मेसी विषय में पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। अण्डरस्टैंडिंग द रोल आॅफ थर्मोसेन्सिटिव को-पॉलीमर बेस्ड इंजेक्टेबल हाईड्रोजेल्स आॅफ मेलफेलॉन पर उनके द्वारा किये गये शोधकार्य हेतु यह पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। अमित एलेक्जेण्डर को पीएचडी हेतु अपने इस शोधकार्य हेतु यूजीसी से फेलोशिप प्राप्त हुई थी। अमित अलेक्जेण्डर ने अपना शोधकार्य इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शैलेन्द्र सराफ के निर्देशन में पूर्ण किया। शोध कार्य के दौरान उन्हें छ.ग. यंग साइंटिस्ट अवार्ड तथा डॉ. पी.डी. सेठी अवार्ड प्राप्त हो चुका है। श्रीमती निर्मला तथा जॉन अलेक्जेण्डर के सुपुत्र डॉ. अमित अलेक्जेण्डर के संबंधित शोध विषय पर अपने कई शोध पत्र अमेरिका, सिंगापुर तथा दुबई में आयोजित विभिन्न कॉन्फ्रेंसों में प्रस्तुत कर चुके हैं तथा विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में इनके शोध पत्र हाई इम्पेक्ट फैक्टर के साथ प्रकाशित हुए हैं। अपनी इस उपलब्धि तथा शोध कार्य के दौरान मिले प्रोत्साहन हेतु डॉ. अमित ने अपने निर्देशक डॉ. शैलेन्द्र सराफ, रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा के साथ-साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा अन्य सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply