• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज में तनाव मुक्ति सेमीनार

Nov 5, 2015

Shankaracharya collgeभिलाई। लायनेस क्लब भिलाई ने शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में सेमीनार का आयोजन किया। जिसमें मनोचिकित्सक डॉ. अशोक त्रिवेदी ने तनाव व अवसाद पर अपना व्याख्यान देते हुए स्टूडेंट को इससे दूर रहने के टिप्स दिए। उन्होंने सभागार में मौजूद स्टूडेंट व अन्य लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। लायनेस क्लब की सेक्रेट्री रेवेका बेदी ने बताया कि आज कल तनाव की परेशानी आम हो गई है। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोग इसके मरीज हैं। ऐसे में कॉलेज स्टूडेंट को इससे दूर रखने सलाह देने के मकसद से लायनेस क्लब ने यह आयोजन रखा था। आयोजन में डॉक्टर त्रिवेदी ने तनाव से बचने के उपाय व इससे निजात पाने एलौपैथी में उपलब्ध औषधियों की जानकारी दी। लायनेस क्लब की प्रेसीडेंट माधुरी रत्नानी ने कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह एवं डॉ. त्रिवेदी को स्मृति चिह्न भेंट किया। कोषाध्यक्ष सीमा यादव ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में श्रद्धा मिश्रा का विशेष योगदान रहा वहीं लायनेस क्लब से लता गायकवाड़, जया त्रिवेदी व अन्य ने भी अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply