• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एडिशनल एसपी अग्रवाल को बाल गौरव सम्मान

Jun 18, 2016

ASP_Rajesh-Agrawalभिलाई। छत्तीसगढ राज्य बाल आयोग रायपुर ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में बाल गौरव सम्मान का आयोजन किया। इस अवसर पर गुम बच्चों को आपरेशन चलाकर तत्काल प्रभाव से खोजे जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश अग्रवाल (रापुसे) को सम्मानित किया गया।
दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में गुम बच्चों की संख्या को गंभीतरता से लेते हुये एसपी अमरेश कुमार मिश्रा (आईपीएस) ने आपरेशन चलाकर खोजने का निर्देश दिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अग्रवाल ने गुम बच्चों की खोजबीन के लिए अपने नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने उनके नेतृत्व में 3 आपरेशन चलाये जिसमें बचपन बचाओ में 69 बच्चों को, मुस्कान आपरेशन में 84 बच्चों को तथा स्माईल आपरेशन में 30 बच्चों समेत कुल 183 बच्चों को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से बरामद किया गया। इन बच्चों को कोलकाता, नागपुर, पंजाब, गुजरात, आन्ध्रप्रदेश, तेलगांना, मुम्बई, गोंदिया, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, रायपुर से बरामद किया गया था।

Leave a Reply