• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कलामंदिर में ‘राग अनुराग’ कल

Jul 15, 2016

raag-anuraagभिलाई। कलामंदिर में 16 जुलाई को संध्या 7.30 बजे से ताल अकादमी द्वारा ‘राग अनुरागÓ प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शास्त्रीय संगीत के महत्व को फिल्म संगीत के माध्यम से संगीत पे्रमियों के समक्ष प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास है। इसमें शास्त्रीय संगीत में आधारित 12 राग व उन रागों में पिरोये गये 12 सदाबहार फिल्म गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। शास्त्रीय संगीत व फिल्म गीत के इस मनभावन सूरमयी संगम शास्त्रीय रागों की प्रस्तुति अंचल के सुविख्यात संगीत गुरू व शास्त्रीय गायक रवीश कालगांवकर देंगे। इसके अतिरिक्त फिल्म संगीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार दीपेन्द्र हालदार व इनका साथ लोकप्रिय गायिका सुमिता सरकार देंगी। इस दौरान विभिन्न वाद्य यंत्रों में संगतकार के रूप में प्रदेश के जाने-माने संगीतकार रविन्द्र कर्मकार, तरूण पहाड़े, संदीप बोकिलवार, आर पी जेना, कविन्द्र बर्मन, आकाश हालदार उपस्थित रहेंगे। संचालन सुप्रियो सेन एवं जितेन्द्र मानिकपुरी करेंगे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का अभिकल्पन देवांश हालदार ने किया है, जिसमें अनुपम भट्टाचार्य ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply