• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा पब्लिक स्कूल में प्रश्न-मंच

Jul 15, 2016

rps1भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल में अंतर्सदन प्रश्न-मंच का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की कनिष्ठ श्रेणी (कक्षा 4 से कक्षा 7) तथा वरिष्ठ श्रेणी (कक्षा 8 से कक्षा 10) के छात्रों हेतु थी जिसमें विद्यालय के चारों सदनों कलाम, रमन, टैगोर तथा टेरेसा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, विज्ञान, गणित तथा तर्क पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने तथा अधिकाधिक अंक प्राप्त करने हेतु चारों सदनों ने स्वस्थ तथा कठिन प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया।
उक्त स्पर्धा की प्रेरक एवं मार्गदर्शक रहीं विद्यालय की प्राचार्या एवं निदेशक डॉ. (श्रीमती) रंजना यादव ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगी युग में छात्रों को गणित, विज्ञान, भाषा, सामान्य ज्ञान इत्यादि सभी विषयों में पारंगत होना चाहिए और प्रश्नमंच जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी उद्देश्य हेतु किया जाता है।
उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजक कलाम सदन तथा प्रतियोगिता की संचालक श्रीमती अनिंदिता राय चौधरी की सराहना कर कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसी गतिविधियाँ निरंतर आयोजित करता रहेगा। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में रमन सदन को प्रथम, टैगोर को द्वितीय तथा कलाम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं वरिष्ठ वर्ग में रमन सदन प्रथम, कलाम द्वितीय तथा टैगोर तृतीय स्थान पर रहा। समेकित परिणामों के आधार पर रमन सदन को विजेता तथा टैगोर सदन को उपविजेता घोषित किया गया। कलाम तथा टेरेसा सदन को क्रमश: तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply