• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

SSTC की मीनल को सिस्को में 16 लाख का पैकेज

Sep 11, 2016

meenal-shukla-SSTCभिलाई. श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैम्पस जुनवानी, भिलाई (छत्तीसगढ़) के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सत्र 2009-2013 की छात्रा मीनल शुक्ला जिनका चयन गेट (GATE) एग्जाम क्लियर करनें के बाद आई.आई.आई.टी., बैंगलोर (कर्नाटक) में हुआ जो कि एम.टेक. (डेटा साइंस) में थर्ड सेमेस्टर में अध्यनरत है| मीनल शुक्ला का कैम्पस प्लेसमेंट सिस्को (CISCO) में आई.टी.एनालिस्ट पद पर हुआ है, जिसका वार्षिक पैकेज 16 लाख है| मीनल शुक्ला अपने बी.ई. समय से ही बहुत जुझारू और मेहनती थी उनके लगातार मेहनत और द्रह-निश्चय के बदौलत ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया| उन्होंने इसका श्रेय अपने भगवान जी, माता-पिता एवं अपने गुरुओं को दिया, जिनके कारण उन्हें सफलता मिली है| मीनल के इस अद्भुत कौशल की प्रशंसा करते हुए संस्था प्रमुख श्री आई पी मिश्रा जी (अध्यक्ष) श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई, श्रीमती जया मिश्रा (उपाध्यक्ष), श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी, भिलाई, डॉ पी बी देशमुख निदेशक, एस.एस.टी.सी. ने मीनल शुक्ला को बंधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply