• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आईसेक्ट सुपेला द्वारा रमन आईटीआई का उद्घाटन

Oct 26, 2016

BDS-College-Raman-ITIभिलाई। आईसेक्ट सुपेला एवं बी.डी.एस कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में स्पिरिट-2016 में तीन दिवसीय खेल एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 20, 21 एवं 22 अक्टूबर को आयोजित प्रोग्राम में वैशाली नगर के विधायक विधारतन भसीन, डी एस पी ट्रैफिक सतीष ठाकुर, टीआई सुरेन्द्र श्रीवास्तव, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंग कैम्बो, पार्षद परमजीत सिंग लाड्डी, कैरीयर गाईडेन्स सजीव खुल्लर एवं भोपाल के शिक्षाविद पंकज चतुर्वेदी, जिला कौशल विकास के उपसंचालक डॉ. बी. मुखोपाध्याय, बी.डी.एस कॉलेज वैशाली नगर के डायरेक्टर अरविंदर सिंह के साथ भिलाई दुर्ग के प्रमुख गणमान्य अतिथी शामिल हुए। रमन आई.टी.आई का उद्घाटन विधायक विद्यारतन भसीन ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में सेन्टर हेड श्रीमती जसप्रीत कौर, एवं प्राचार्य श्रीमती नीता पाठक ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।
अतिथि उद्बोधन में विद्यारतन भसीन ने स्टडी सेंटर के फैकल्टीज व स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि यहां के अनुशासित वातावरण से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों से छात्रों के पर्सनालिटी, कैरियर व करेक्टर निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत नाजुक समय होता हैं। इस दौरान जैसी शिक्षा दी जायेगी विद्यार्थियों का भावी जीवन वैसा ही बनेगा। उन्होंने छात्रों से माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करते हुए जीवन में आगे बढऩे और विषिष्ट काम कर सी.वी. रमन के नाम को सार्थक करने की नसीहत दी।
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कैम्बो समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होने अरविंदर सिंह के कार्यों एवं प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह बच्चों एवं महिलाओ को शिक्षा से जोडऩे का कार्य विगत 18 वर्षों से कर रहे है। यह कार्य प्रशंसनीय है। समाज के गरीब वर्ग के लोगो को षासन की योजना से जोड़ कर उन्हे लाभ दिलवाने का कार्य कर रहे है। उसके लिए में उन्हे बधाई देता हॅू। श्री कैम्बो ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा अल्पसंख्यक वर्गो की कल्याणकारी योजना का संचालन कर रहा है। विभाग के द्वारा संचालित कार्यक्रम का लाभ लेने को अपील की, साथ ही रमन आई.टी.आई एवं बी.डी.एस कॉलेज के विकास की शुभकामना दी।
डी एस पी ट्रैफिक सतीष ठाकुर ने कहा कि जीवन मे लक्ष्य की प़्राप्ती के लिए अनुशासित रहना आवश्यक है।
विशेष अतिथि के रूप में डीएसपी श्रीमती अनामिका जैन, जे पी घनघोरकर, शंकर लाल देवंागन एलडर मैन नगर निगम, स्वर्ण सिंह, दुर्ग स्टेशन के एसएम एल एस मुंघेरा, समाज सेवी अनिल अग्रवाल शामिल थे।
ये हुए पुरस्कृत : कार्यक्रम में संस्थान के बेस्ट स्टूडेंट का पुरस्कार लड़कों में दिलेश्वर उके, एवं अमन गिल को और लड़कियों में प्रीति रोहिरा, एंव सरिता साहू, को मिला। इस अवसर पर स्टडी सेंटर के सभी फैकल्टीज व स्टॉफ को उनकी सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इनमें अनिता, सरिता, सोनी सिंह, रीना शर्मा, हितेष्वरी, पुष्पलता, सरला जोषी, प्रीती बाला, सुप्रभात चौधरी, दुर्गा धु्रव, मोनी, नीलम, तरनजीत कौर स्वरूप कौर, दीपक देवंागन, सोनू उके, अवतार सिहं, श्रीमती पूनम श्रीमती, सुमरित वर्मा, श्रीमती केसरी, प्राचार्य श्रीमती नीता पाठक, सेन्टर हैड श्रीमती जसप्रीत कौर आदि शामिल थे।
ये रही नृत्य प्रस्तुतियां : कार्यक्रम में कुल 25 प्रस्तुतियां दी गई। गणेष वंदना पल्लवी कौर द्वारा प्रस्तुत किया गया। ग्रुप डंास में भांगड़ा ग्रुप, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, बॉलीवुड, फ्री स्टायल, डांस की प्रस्तुतियॉ स्टूडेंट्स द्वारा दी गई ।
दिखायी प्रतिभा : कार्यक्रम में दोनों संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी गायन प्रतिभा से दिल जीता। जानकी पांडेय, अंगद, नयन जैन, अमृता, सपना, ज्योति पांडेय ने सोलो सांग पेश किया। रैम्प वॉक में नवयुवाओं ने अपने आत्मविश्वास व स्टायल से दर्शकों को प्रभावित किया। इसमे मि. आईसेक्ट ओमेष, रनरअप बलवंत, कूल डूड अमित, बेस्ट वॅाक मो. तबीश सिद्दकी, बेस्ट आउटफिट भावेष डोंगरे, मिस. आईसेक्ट मूक बधिर छात्रा किरन श्रीबार्थी, रनरअप अमनप्रीत कौर, बेस्ट स्माइल श्वेता, बेस्ट वॅाक विशाखा साव, बेस्ट आउटफिट सुखदीप कौर, को मिला।

Leave a Reply