• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इन्डियन स्कूल राज्य बॉस्केटबाल लीग भिलाई की झोली में

Oct 26, 2016

basketball1बालिका वर्ग में एसके विद्यालय, भिलाई एवं बालक वर्ग में नूतन स्कूल राज्य विजेता
भिलाई। प्रदेश बास्केटबाल संघ एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इन्डियन स्कूल लीग में बालिका वर्ग में एसके विद्यालय, खुर्सीपार, भिलाई ने फायनल में मां शारदा स्कूल, सेक्टर-9 को कड़े संघर्ष के बाद 61-42 अंकों से पराजित कर दिया। मां शारदा स्कूल की ओर से एलीजाबेथ इक्का ने 17 अंक, नेहा कारवा ने 15 अंक, कप्तान महिमा भारद्वाज ने 6 अंक, खुशबू असोडिया ने 04 अंक, पूनम नायक ने 4 अंक संस्कृति सिंह ने 4 अंक, विमला इक्का ने 6 अंक, मनीशा ने 4 अंक बनाये। basketball2जबकि माँ शारदा स्कूल की ओर से एम. नागमणि ने 10 अंक, उर्वषी बघेल ने 6 अंक, डी. कीर्ति ने 6 अंक, विद्या ने 4 अंक, मानसी मरकाम ने 4 अंक, आंचल यादव ने 4 अंक, आकांक्षा सिंह ने 4 अंक, अपर्णा सिंह ने 4 अंक बनाये। बालक वर्ग में नूतन हा. सेकंण्डरी स्कूल, भिलाई ने युगांतर पब्लिक स्कूल, राजनांदगाँव कङ्क्ष 65-33 अंकों से पराजित कर फायनल जीतने का गौरव प्राप्त किया। नूतन स्कूल की ओर से गजेन्द्र ने 20 अंक, सलीम ने 16 अंक, ऋषभ जयसवाल ने 8 अंक, गोविन्द ने 6 तथा सुमित ने 6 अंक बनाये, जबकि युगांतर पब्लिक स्कूल की ओर से मिथुन दास ने 6 अंक, विरेन्द्र ने 8 अंक, अतुल ने 8 अंक तथा विनङ्क्षद ने 6 अंक बनाये ।
बालिका वर्ग के तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए मैच में युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजनांदगॉव को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने नया सबेरा स्कूल, भिलाई कङ्क्ष पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छ.ग. राज्य स्कूल राज्य विजेता एसके विद्यालय, भिलाई की टीम इस प्रकार थी:- महिमा भारद्वाज (कप्तान), विमला इक्का, एलीजाबेथ इक्का, नेहा कारवां, मनीषा, संस्कृति सिंह, खुशबू असोडिया, पूनम नायक, श्वेता सेन, मनीशा, गुलफजा अली, रिया वर्मा, टी. दिव्या। टीम के मुख्य प्रशिक्षक राजेश पटेल, सहायक प्रशिक्षक इकबाल एहमद खान एवं सरजीत चक्रबर्ती थे। माँ शारदा स्कूल के प्रशिक्षक शशिकांत पान्डे थे। नूतन स्कूल टीम के प्रशिक्षक आर. एस. गौर थे। छ.ग. राज्य विजेता नूतन स्कूल भिलाई की टीम इस प्रकार थी:- गजेन्द्र साहू, सुमीत, हरेन्द्र, विशाल, आकाश, शिवम जायसवाल, गोविन्द, सलीम, सिद्धार्थ, अमित राय, अनुराग एवं जतिन ।
मैचों में निर्णायक इस प्रकार थे – आर.एस. गौर, सरजीत चक्रवर्ती, इकबाल अहमद खान, मिथिलेश सिंह ठाकुर, दिनेश मिश्रा, परसरामन, राहुल, निकिलेश शर्मा पलाश यदु, शशिकांत पाण्डे, रीतु कुमारी, पंकज पाण्डे आदि थे।

Leave a Reply