• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डेढ़ साल बाद बा-माल धरे गए चोर

Feb 23, 2017

theftभिलाई। दुर्ग पुलिस ने डेढ़ साल पुराने एक मामले में चोर को माल सहित दबोच लिया है। मामला बंद पड़ी संकल्प री रोलिंग मिल (Sankalp Re Rolling Mill) का है। कहते हैं अपराध कभी फलता नहीं है। अपराधी अंतत: कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है। जिला पुलिस ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है। 6 नवम्बर, 2015 की रात को ताला तोड़कर चोरों ने सूर्यकुण्ड के पास स्थित संकल्प री रोलिंग मिल से मोटर पंप, ग्राइण्डर, ड्रिल मशीन आदि चुरा लिया था। डेढ़ साल बाद पुलिस ने उन्हें उस समय दबोच लिया जब मुखबिर ने चोरी का सामान बेचे जाने की सूचना दी। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर तलाशी जारी रखी थी और सभी मुखबिरों को सचेत कर दिया गया था।
चोरी के चार आरोपियों के साथ ही दो खरीदार भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें मनोज कुमार भारती उर्फ बाबा, लव कुमार, चुम्मन गुप्ता, मुकेश कुमार नायक शामिल हैं। उन्होंने यह सामान कबाड़ी महेन्द्र साहनी और सिराज अली को बेचा था। निशानदेही पर दोनों खरीदार भी दबोच लिए गए हैं।

Leave a Reply