• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अपराधियों की तलाश हुई और आसान

Feb 20, 2017

CCTNS में जुड़ी नई सुविधा, Control Room में हुआ प्रशिक्षण
CCTNS Bhilaiभिलाई। पुलिस मुख्यालय रायपुर सीसीटीएनएस निदेशालय एवं दुर्ग पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में योजनान्तर्गत रेंज स्तर पर Online FIR एवं केस 4.5 नए वर्जन (core application software) के इंस्टालेशन हेतु रेंज स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 13 एवं 14 फरवरी को पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में किया गया। कार्यक्रम में दुर्ग रेंज के दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले से संबंधित पुलिस अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश अग्रवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) डीआर पोर्ते ने किया।
सीसीटीएनएस निदेशालय के प्रभारी अधिकारी चौधरी शिवनारायण सिंह द्वारा केस 4.5 के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान दिया गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज स्टेट डेटा सेंटर के टीम लीडर आशीष कुमार कुशवाहा, सहायक अधिकारी नरेंद्र पटेल, मनीष कुमार एवं राजेश द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।
प्रेजेंटेशन में बताया गया डेटा रेट्रीवल केस वर्जन 4.5 में नए रिपोर्टिंग टूल जोड़ा गया है। इस अपग्रेडेशन से डेटाबेस से डाटा खोजना एवं सहेजना आसान हो गया है। नए राष्ट्रीय एवं स्थानीय अधिनियम एवं धाराओं कानूनों को भी जोड़ा गया है।
कार्यक्रम का संचालन दुर्ग जिला सीसीटीएनएस प्रभारी संकल्प राय ने किया। सहायक प्रभारी दुर्ग कल्याण सिंह साहू, बालोद प्रभारी सुश्री खुशबू देशमुख, राजनांदगांव प्रभारी संजय देशमुख, बेमेतरा प्रभारी सुश्री ऋतु उपेन्द्र सहित जिला दुर्ग से 30, बालोद से 12, बेमेतरा से 9, राजनांदगांव से 28, कबीरधाम से 13 कुल 90 अधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

Leave a Reply