• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

Industry Expectations से रूबरू हुए Job Seekers

Feb 20, 2017

HR Conclave Bhilaiसंतोष रूंगटा कैम्पस में एचआर कॉनक्लेव संपन्न, Trump Factor का भी होता रहा जिक्र
भिलाई। संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में 2-दिवसीय मेगा एचआर कॉनक्लेव सम्पन्न हो गया। द फ्यूचर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन – द वे अहेड इन द प्रेजेण्ट सिनैरियो पर आयोजित इस HR Conclave दूसरे दिन जहां की- नोट स्पीकर्स के रूप में प्रथम सेशन में विप्रो कंपनी कीे मैनेजर ग्रुप एचआर रानी शक्ति ने युवाओं को इंडस्ट्रीज की आवश्यकताओं के बारे में, मैग्ना क्लोजर्स के कंट्री हेड एचआर लुईस बाबू ने युवाओं में तकनीकी स्किल्स की आवश्यकताओं तथा रतन चोपड़ा टीएजी हेड – इंडिया वेस्ट एण्ड सेंट्रल इंडिया टीसीएस एवं बीएसएच के सीनियर मैनेजर एचआर श्री शंकर ने उस्थित युवाओं को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने को ढालने के टीप्स दिये।
इसके पश्चात पैनल डिस्कशन्स हुए जिसमें इन्फ्लूएन्स ऑफ ऑटोमेशन एण्ड द ट्रम्प इफेक्ट इन कैम्पस हायरिंग पर उपस्थित एचआर अधिकारियों ने अपने विचार रखे तथा यह स्पष्ट किया कि यह एक टेम्पररी फेज है जिसे अधिक गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिये। भारतीय युवा अपनी प्रतिभा से कुछ भी करने में सक्षम हैं। इसके अलावा भारत में ही युवाओं के लिये रोजगार के क्षेत्र में पर्याप्त अवसर हैं। आवश्यकता इस बात की है कि युवा अपने लक्ष्य के प्रति फोकस्ड रहें।
पैनल डिस्कशन्स के पश्चात और दो सेशन्स हुए जिसमें रेनॉल्ट निसान के वर्टिकल बिजनेस एचआर लीडर श्री राजशेखर तथा अंतिम सेशन में बाल कंपनी के हेड एचआर रथिनवेल राजन ने अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ जिसके मुख्य अतिथि रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा थे। मौके पर डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफएण्डए श्री सोनल रूंगटा, डायरेक्टर एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर टी एण्ड पी प्रो. एडविन एन्थनी मैनेजर टी एण्ड पी सुबाश मुदुली, ऑफिसर टी एण्ड पी माइकेलु, टी एण्ड पी एक्जीक्यूटिव वैभव तिवारी सहित समूह द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेजों के डीन, एचओडी, फैकल्टीज तथा स्टूडेंट उपस्थित थे।

Leave a Reply