• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जीडीपी बढ़ी तो गैस महंगी क्यों

Mar 3, 2017

mpआजमगढ़। समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने पूछा है कि यदि देश का जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) बढ़ा है तो गैस की कीमतें पिछले छह महीने में 251 रुपए क्यों बढ़ाई गई हैं। दिल्ली में गैस सिलिण्डर की कीमतें सितम्बर 2016 में 466.50 रुपए थी। इसके बाद से ही इसमें बढ़ोतरी जारी है। फरवरी एक को 66.5 रुपए की वृद्धि की गई। 2 मार्च को इसमें 86 रुपए की ऐतिहासिक वृद्धि कर दी गई। अब दिल्ली में एक सिलिण्डर गैस 737.50 रुपए पड़ेगी। यह दरें उन लोगों के लिए है जिन्होंने या तो अपनी सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ दी थी या फिर अपने कोटे के 12 सिलिण्डर का उपभोग करने के बाद 13वां सिलिण्डर ले रहे होंगे।

Leave a Reply