• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

BSP में स्टेट वेन्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम

Mar 8, 2017

Durgभिलाई। भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास संस्थान, रायपुर द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के सहयोग से ‘स्टेट वेन्डर डेवलपमेंट प्रोग्राम’ का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के एचआरडीसी ट्रेनिंग हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे बीएसपी, एनटीपीसी, एसईसील आदि के वेन्डर रजिस्ट्रेशन एवं उन्हें लगने वाले उत्पादों की जानकारी प्रदान करना था।भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) हृदय मोहन ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) द्वय पी चन्द्रा एवं प्रकाश कुलकर्णी सहित एनटीपीसी, एसईसीएल एवं एमएसएमई-डीआई के अधिकारियों के अतिरिक्त डीआईसीसीआई (दलित इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के छत्तीसगढ़ चैप्टर के मेन्टर आर. के. बेले एवं मनीष बौद्ध उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हृदय मोहन ने पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में 4: क्रय एससी/एसटी/एमएसई के लक्ष्य को पूरा न कर पाने में हो रही कठिनाइयों की चर्चा करते हुए उद्यमियों से आग्रह किया कि वे टेन्डर में अपने वर्ग का उल्लेख अवश्य करें, ताकि इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कदम उठाये जा सकें।
उन्होंने आशा जताई कि इस प्रोग्राम से भिलाई एनसीलरी को अपना पंख छत्तीसगढ़ के सभी सार्वजनिक उपक्रम तक फैलाने में मदद्गार साबित होगा। श्री राजीव एस, उपनिदेशक, एमएसएमई-डीआई, रायपुर ने पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के विभिन्न पहलुओं तथा एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डिक्की के छत्तीसगढ़ चैप्टर के मेन्टर श्री आर. के. बेले ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी सार्वजनिक उपक्रमों को अपने उत्पादों की सूची एवं प्रोक्योमेंट पॉलिसी की जानकारी छत्तीसगढ़ के उद्यमियों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी-रायपुर एवं एसईसीएल-बिलासपुर द्वारा प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसके दौरान उनकी निविदा प्रक्रिया एवं आवर्ती उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 40 उद्यमियों ने भाग लिया। एन. के. साहू, सहायक निदेशक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply