• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अधिवक्ता संघ चुनाव 3 जून को

May 19, 2017

अधिवक्ता संघ चुनाव 3 जून को दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 18 मई  को  संध्या मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र गुप्ता ने अधिवक्ता संघ चुनाव 2017-19 हेतु 8 पदाधिकारियों व 6 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। इस अवसर पर उप मुख्य चुनाव अधिकारीगण मुरली मनोहर देवांंगन, राजेन्द्र बेहरा, राजेश महाडि़क, धनंजय शिरके एवं शिव प्रसाद कापसे उपस्थित थे।दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो गई है। 18 मई को संध्या मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र गुप्ता ने अधिवक्ता संघ चुनाव 2017-19 हेतु 8 पदाधिकारियों व 6 कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। इस अवसर पर उप मुख्य चुनाव अधिकारीगण मुरली मनोहर देवांंगन, राजेन्द्र बेहरा, राजेश महाडि़क, धनंजय शिरके एवं शिव प्रसाद कापसे उपस्थित थे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 19 मई दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 22 मई को दोपहर 2 बजे तक जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यालय में प्रारंभिक मतदाता सूची पर आपत्ति दावा प्रस्तुत किया जा सकेगा। इसी दिनंाक को प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण संध्या 5 बजे तक किया जायेगा। 23 मई को दोहपर 1 बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इसी दिनांक को 3 बजे से 5 बजे तक तथा 24 मई को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र निर्धारित शुल्क भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रत्याशी विधिवत भरे हुए नामांकन पत्रों को 24 एवं 25 मई को दोपहर 12 बजे से संध्या 4 बजे तक चुनाव कार्यालय में जमा कर सकेंगे। 26 मई को दोपहर 12 बजे से प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। संवीक्षा पश्चात संध्या 5 बजे विधिमान्य नामांकन प्रपत्रों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा। 27 मई को अपराहन 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा यदि किसी पद पर एक ही प्रत्याशी होगा तो उसे निर्वाचित घोषित किया जायेगा। 3 जून शुक्रवार को प्रात: 10:30 से संध्या 5 बजे तक जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव कार्यालय एवं सभागार में निर्मित बुथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 4 जून को प्रात: 10 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी, परिणामों की घोषणा व विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्रों के वितरण के साथ चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रत्याशियों हेतु विहित आर्हता व निर्वाचन नियमावली का अवलोकन अधिवक्ता संघ कार्यालय, कार्यालय के सूचना पटल के साथ ही संघ के चुनाव कार्यालय में किया जा सकता है।

Leave a Reply