• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

“हो रहा है संस्कृति सीता का हरण, राम के हनुमान तुम क्यों मौन हो”

Dec 20, 2017

डौण्डीलोहारा। हो रहा है संस्कृति सीता का हरण, राम के हनुमान तुम क्यों मौन हो। युवाओं के अंदर इस ओज पूर्ण शक्ति को झकझोरने वाले गीतों से गुंजायमान श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ डौंडी लोहारा का कार्यक्रम स्थल, वक्त था युवाओं के अंदर के हनुमान को जगाने निकली दिव्य भारत युवा संघ (दीया) छतीसगढ़ के द्वारा आयोजित युवा एवम कार्यकर्ता सम्मेलन का।डौण्डीलोहारा। “हो रहा है संस्कृति सीता का हरण, राम के हनुमान तुम क्यों मौन हो” युवाओं के अंदर इस ओज पूर्ण शक्ति को झकझोरने वाले गीतों से गुंजायमान श्रद्धा संवर्धन 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ डौंडी लोहारा का कार्यक्रम स्थल, वक्त था युवाओं के अंदर के हनुमान को जगाने निकली दिव्य भारत युवा संघ (दीया) छतीसगढ़ के द्वारा आयोजित युवा एवम कार्यकर्ता सम्मेलन का। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा संगठन दीया के द्वारा यहां युवा एवम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दिया के डॉ पी एल साव, डॉ योगेंद कुमार, इंजी सौरभ कांत ने गुरुदेव के वचनों एवम प्रेरणाप्रद कहानियों से युवाओ को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दिया वुमेन विंग की सुश्री सुमन साहू ने किया। प्रतिभावान युवाओं को साहित्य भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया 7 इस सम्मेलन में 500 युवा एवम कार्यकर्ता के साथ दिया डौंडी लोहारा के मिलन सिन्हा, भोला राम साहू, वीरेंद्र साहू, कैलाशनाथ साहू, श्रीमति तुलसी साहू, हलेशिया चौहान के साथ साथ वुमेन विंग के श्रद्धा, श्रुति, वंदना, चित्रकला, तोमेस्वरी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply