• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अनिवासी छत्तीसगढ़ियों ने शिकागो में किया समर पिकनिक

Jun 20, 2018

NACHAभिलाई। उत्तरी अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के अनिवासी भारतीयों ने शिकागो में वार्षिक पिकनिक किया। फरवरी 2017 में गठित नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) इस तरह की गतिविधियों से परदेस में भी अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का प्रयास करता है। इस तरह से वे आपस में भी जुड़े रहते हैं।NACHA5 NACHA4 NACHA3 NACHAपिकनिक में 60 अनिवासी छत्तीसगढ़ियों ने हिस्सा लिया। यह नाचा का उत्तरी अमेरिका में दूसरा बड़ा जमावड़ा था। इन परिवारों ने खो-खो, वालीबाल तथा अन्य खेलों का आयोजन किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी तरह के पिकनिकों का आयोजन कैलीफोर्निया, मिशिगन तथा अन्य स्थानों पर भी किया गया। कुछ और आयोजन अलग अलग स्थानों पर होने अभी बाकी हैं।
नाचा के गणेश कर ने बताया कि शिकागो के ईवेन्ट का आयोजन रायपुर की दीपाली सरावगी, राजनांदगांव के गनी साहू, महासमुन्द की रागिनी साहू, बिलासपुर की वंदना जायसवाल डडसेना ने किया था। पिकनिक में कुछ अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया था पर विश्व योग दिवस के चलते वे शामिल नहीं हो पाए।
आयोजन में नितिन विश्वकर्मा, शेफाली, प्रशान्त चौहान, नितिन भीलकर, हरप्रीत सिंह, गणेश कर, मोहन वझे, रोशन साहू, सौरभ जैन, संजय कुमार देवांगन, नवीन साहू, शशि साहू, खुशबू बंसल, शिशिर तिवारी, ब्रजेश साहू, अदिति चाण्डक, रुद्र नारायण बंजारा, सरिता साहू, विजय डडसेना, रूपेश कुमार, चित्तरंजन पटेल, लता पटेल, चंद्रकान्त साहू, संदीपन साहू, नेहा तिवारी, प्रशांत गुप्ता, सृष्टि देवांगन, पायल जैन, सुमीत गुप्ता, स्वाति वझे, यशप्रीत कौर, रूपाली शिन्दे, नीलांशा सिंह, सुमीत कुमार, शत्रुघ्न बरेठ, तिजेन्द्र साहू आदि शामिल हुए।

4 thoughts on “अनिवासी छत्तीसगढ़ियों ने शिकागो में किया समर पिकनिक”
  1. Very good job hai Chhattisgarh kabaddi ka bhi aayojan karna nest time congratulations Chhattisgarh ka Nam Roshan karo

Leave a Reply