• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेसीएसएसआई सुरक्षा प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

Jun 20, 2018

JCSSI Safety Awardभिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन स्थित ईडी (संकार्य) सभागार में 18 जून को आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में ईडी (संकार्य) पी के दाश ने जेसीएसएसआई, राँंची द्वारा आयोजित विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। चयनित प्रविष्टियों को सुरक्षा पोस्टर अथवा सुरक्षा कैलेण्डर के रूप में छपवाकर सभी सदस्य इकाइयों में वितरित किया जाता है।इसके तहत हरीश कुमार गोंड, सीनियर लोको आपरेटर, सेफ्टी पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता-2017 में ओवर आॅल बेस्ट एवं सेफ्टी कैलेण्डर पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में पीके कौशिक, उमाकांत ठाकुर, गंगा राजू, जया तिवारी, व्ही सुधाकर, शेख मौला को प्रथम तथा अवंती वुचुला, हरीश देवांगन, शिवानी जत्रेले, पूजा मुखर्जी, तृप्ति वर्मा, दीपमाला, हिमांशु वर्मा, शिव बहादुर सिंह को विभिन्न वर्गों के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इन विजेताओं को जेसीएसएसआई की ओर से नकद राशि व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस्पात उद्योग में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु कायर्शील संयुक्त समिति जेसीएसएसआई एक संस्था है जो इस्पात संयंत्रों में सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करती है। सेल की सभी इकाइयांँ, इस्पात बनाने वाली अन्य निजी इकाइयांँ, खदान एवं इस्पात उद्योग से जुड़ी अन्य इकाइयांँ इसके सदस्य हैं।

Leave a Reply