• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

निहारिका देवांगन को वनस्पतिशास्त्र में पीएचडी की उपाधि

Jun 27, 2018

Dr Niharika Dewanganभिलाई। डॉ. श्रीमती निहारिका देवांगन को “Impact of urea on plant growth promoting rhizobacteria with reference to rice crop”  विषय पर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. निहारिका देवांगन ने अपना शोध कार्य डॉ. रंजना श्रीवास्तव, प्रो. एवं विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र, विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के निर्देशन में पूरा किया। शोधकार्य पूर्ण करने में डॉ. ए.के श्रीवास्तव, प्रो. उतई महाविद्यालय ने विशेष योगदान दिया। श्रीमती निहारिका देवांगन डॉ. श्रीमती सत्यभामा रामटेके भूतपूर्व प्राध्यापिका (हिन्दी) साइंस कॉलेज की सुपुत्री हैं। वर्तमान में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई में विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्घि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने बधाई दी।

Leave a Reply