• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून

Jun 27, 2018

science-collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में स्नातक स्तर की बी.ए., बी.कॉम, बी.एससी, बी.सी.ए. प्रथम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है। इस तिथि के पश्चात् महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश हेतु जारी प्रथम सूची में विभिन्न संकायों में 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है तथा प्रथम सूची में उल्लेखित विद्यार्थियों को 30 जून तक प्रवेश लेकर महाविद्यालय में शुल्क जमा करना अनिवार्य है। डॉ. राजपूत ने बताया कि वर्तमान में बी.ए. प्रथम वर्ष हेतु दिनांक 2 जुलाई को जारी होने वाली द्वितीय सूची में 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत के बीच प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों का नाम शामिल होने की संभावना है, वहीं वाणिज्य संकाय मेें बी.कॉम प्रथम वर्ष की द्वितीय सूची में 70 से 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी। विज्ञान संकाय में गणित समूह एवं बायोलॉजी समूह में द्वितीय सूची में 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों के शामिल होने की आशा है। बी.एससी प्रथम वर्ष कम्प्यूटर साईंस में उल्लेखनीय है, कि महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष में लगभग 2000 सीटों के लिए अब तक 8500 से अधिक आवेदन पत्र महाविद्यालय कार्यालय में जमा हो चुके है। इन आवेदकों में 95 प्रतिशत प्राप्तांक वाले अनेक विद्यार्थी शामिल है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का सर्वप्रथम एवं एक मात्र ए प्लस ग्रेड प्राप्त महाविद्यालय होने के कारण साईंस कालेज, दुर्ग विद्यार्थियों की पहली पसंद होता है। बी.ए. एव ंबी.कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु छात्रों को 1245 रूपये तथा छात्राओं को 1130 रूपये वार्षिक शुल्क अदा करना होगा, वहीं बीएससी प्रथम वर्ष में छात्रों हेतु 1265 तथा छात्राओं को 1130 रूपये वार्षिक शुल्क निर्धारित है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाओं में प्राचार्य की अनुमति से 16 जुलाई तक प्रवेश दिया जायेगा। ऐसी कक्षायें जिनके परीक्षा परिणाम घोषित नही हुये है। उन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होनेे के 10 दिवस तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

Leave a Reply