• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वच्छता : छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर, अंबिकापुर 11वें पायदान पर रहा

Jun 24, 2018

Ambikapur figures 3rd in clean citiesरायपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की रैंकिंग शनिवार को केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने जारी की। राज्यों के बीच हुए स्वच्छता के श्रेष्ठ प्रदर्शन में झारखंड पहले नम्बर पर रहा। दूसरे पर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को तीसरा पायदान मिला है। इसी तरह एक लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगमों में टॉप-10 पर छत्तीसगढ़ का कोई भी शहर जगह नहीं बना पाया है। अंबिकापुर को इस बार 11वां पायदान मिला है। बिलासपुर 22वें पायदान पर रहा, जबकि प्रदेश की राजानी रायपुर को देश में 139वां स्थान मिल पाया है। अब एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने परचम लहराया है। टॉप-10 में एक, दो नहीं, बल्कि सात शहरों को जगह मिली है। इसमें बिरगांव को दूसरा, सरायपाली को तीसरा, जशपुरनगर को चौथे पायदान पर रखा गया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 4000 अंक तय किए थे। मंत्रालय ने अलग-अलग तरीके से सर्वेक्षण कराया। उसकी टीम ने शहरों का दौरा भी किया। देश के 5000 शहरों व नगरों में स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ, जिसमें से 585 शहर एक लाख से अधिक आबादी वाले थे। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिस तरह से अभियान चलाया गया था, उससे जनता को अच्छी रैंकिंग मिलने की उम्मीद थी। सबसे ज्यादा मानव संसाधन और मशीनरी झोंकने के बावजूद रायपुर नगर निगम की रैंकिंग ने एक बार फिर यहां की जनता को निराश किया है। देश में रोल मॉडल बना अंबिकापुर का स्वच्छता अभियान टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया।

टॉप-10 राज्य : 1-झारखंड, 2-महाराष्ट्र, 3-छत्तीसगढ़, 4-मध्यप्रदेश, 5-आंध्रप्रदेश, 6-सिक्किम, 7-तेलंगाना, 8-राजस्थान, 9-पंजाब, 10-हरियाणा,

प्रदेश के एक लाख से अधिक आबादी वाले नगर निगमों की रैंकिंग : 11-अंबिकापुर-3459.10, 22-बिलासपुर-3135.53, 37-कोरबा-2989.44, 38-दुर्ग-2972.41, 54-रायगढ़-2835.92, 59-राजनांदगांव-2806.92, 71-भिलाईनगर-2714.61, 116-जगदलपुर-2499.42, 139-रायपुर-2370.36

Leave a Reply