• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

डेंगू के खिलाफ मंत्री पाण्डेय ने छेड़ा जागरूकता अभियान, अधिकारियों को भी निर्देश

Aug 8, 2018

Dengueभिलाई। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। इसलिए घर के आसपास कूलर, गमले, पुराने टायरों में पानी न जमने दें। डेंगू से बचाव के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने यह जानकारी मोहल्लेवासियों को दी। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को डेंगू प्रभावितों को मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि मलेरिया का मच्छर जहां नालियों और गंदी जगहों पर पनपता है वहीं डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ जमा पानी में। इसलिए घर के आसपास खाली पड़े डिब्बों, पुराने टायर, विंडो कूलर में पानी न जमने दें। यदि कूलर का उपयोग बंद हो गया हो तो उसका पानी निकालकर उसे सुखा दें। उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डेंगू से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें तथा कायर्योजना पर ईमानदारी के साथ अमल करें। श्री पाण्डेय गौतम नगर खुर्सीपार वार्ड-36 का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे थे। उनके साथ निगम सभापति श्यामसुंदर राव, विधायक प्रतिनिधि नगर पालिक निगम संजय जे.दानी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय पाठक, विधायक प्रतिनिधि खुर्सीपार महाविद्यालय रविंद्र सिंह,जिला चिकित्सा अधिकारी सुभाष पाण्डेय, जिला मलेरिया अधिकारी एसके मंडल, पार्षद अनिल सिंह, पूर्व पार्षद अकबर अली, जोन-आयुक्त संजय शर्मा, स्वास्थ अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, तेजबहादुर सिंह, मुन्ना पाण्डेय, अनिल सोनी, बसंत साहू, विनोद शर्मा, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply