• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संतोष रूंगटा समूह ने रक्तदान कर डेंगू पीड़ितों के लिये जुटाया ब्लड

Aug 22, 2018

RCET Blood Donationभिलाई। संतोष रूंगटा कैम्पस में समूह की एनएसएस इकाई तथा अपने रूंगटा समूह द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु स्थापित राइस (रूंगटा इनिशियेटीव फॉर सोशल एम्पॉवरमेन्ट) के संयुक्त सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाकर ट्विनसिटी में डेंगु से फैली महामारी के मरीजों के लिये 54 यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदान शिविर का आयोजन डिस्ट्रिक्ट ब्लड बैंक, दुर्ग के सहयोग से किया गया। आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प के दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स में डेंगु बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये इस बीमारी के लक्षणों, रोकथाम तथा इलाज संबंधी जानकारी प्रदान कर इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। RCET Blood Donationरूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने कैम्प का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा समूह सामाजिक भागीदारी के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी विभिन्न सामाजिक आयोजनों के माध्यम से मानवीय दायित्वों को पूर्ण करने सदैव आगे रहेगा। डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए ट्विनिसिटी भिलाई-दुर्ग में आई डेंगु जैसी आपदा से निपटने समूह द्वारा आयोजित किये गये रक्तदान शिविर को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया।
मौके पर समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल एजुकेशन डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीइटी डॉ. एस. एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरसीपीएसआर डॉ. डी.के. त्रिपाठी, वाइस प्रिंसिपल आरसीइटी प्रो. श्रीकांत बुर्जे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एस. भारती सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, डीन तथा विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे। समूह के एनएसएस वालन्टीयर्स तथा राईस से जुड़े मेम्बर्स ने शिविर के सफल आयोजन में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply