• Sun. Apr 28th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एनडीआरएफ ने एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स को दिया आपदा नियंत्रण का प्रशिक्षण

Jan 5, 2019

Science College Durgदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में एनडीआरएफ इंडिया द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर एनएसएस एवं एनसीसी की छात्र-छात्राओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें प्राकृतिक अथवा कृत्रिम आपदाओं के प्रति सदैव सचेत रहने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण को विद्यार्थियों हेतु लाभप्रद बताते हुए डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि प्रतिभागी विद्यार्थी यहां मिली जानकारी का अधिक से अधिक प्रचार करें तथा किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु स्वयं एवं अन्य साथियों को तैयार रखने का प्रयास करें। प्रशिक्षण के संयोजक एवं एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. ओपी गुप्ता ने विषय-वस्तु एवं महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के दौरान महिला एन.सी.सी. इकाई की प्रभारी कैप्टन सपना शर्मा, एन.एस.एस. अधिकारी प्रोफेसर जनेन्द्र कुमार दीवान तथा डॉ. सतीश सेन, डॉ. लक्ष्मीकांत भारती, अमित मिश्रा आदि ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में मार्गदर्शन दिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनडीआरएफ बटालियन मुंडाली कटक, उड़ीसा से इंस्पेक्टर अमर नाथ सिंह, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, विवेक यादव तथा जिला नोडल अधिकारी एस.डी. विश्वकर्मा एवं एसडीआरएफ कंपनी कंमाडर जनक लाल देशमुख आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदाओं से बचने हेतु बहुत से उपाय बताये गये, जिसमें बाढ़, भूकंप अन्य महामारी आर्टिफिशियल आपदा गैस लिकेज के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा उपायों का जिक्र किया गया। इसके साथ ही सर्प द्वारा काटे जाने पर उनसे बचने के उपाय बताये गये। विद्यार्थियों को जानकारी दी गयी कि प्रत्येक सर्प जहरीला नही होता। सर्प की प्रजातियों में से लगभग 15 प्रतिशत सर्प ही अधिक जहरीले होते है। प्रशिक्षण के दौरान विद्याथिर्यों ने अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने किया।

Leave a Reply