• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पीजी कॉलेज बेमेतरा के स्नेह सम्मेलन में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश

Feb 19, 2019

Minister Higher Education Umesh Patelबेमेतरा। शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में सोमवार को स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल तथा अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू, अविनाश राघव, रोशन दत्ता, पार्षद पंचलता नामदेव, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड़, छात्र संघ अध्यक्ष कुमारी नेहा शर्मा सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। PG College Bemetaraउच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इस कॉलेज के पूर्व छात्र आशीष छाबड़ा जी हैं। सरकार की ओर से इस महाविद्यालय को पूरा सहयोग मिलेगा। जो भी मदद की आवश्यकता होगी मदद किया जाएगा। छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा विभाग के अंग हैं, विभाग का फोकस विद्याथिर्यों पर रहेगा। ऐसी कामना करता हॅूं। प्रदेश सरकार ने सर्वप्रथम कॉलेजों में रिक्त सहायक प्राध्यापकों के पद भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। कुछ दिन बाद वार्षिक परीक्षा चालू हो जायेगी। आप सभी खूब मन लगाकर पढ़ाई करे। उन्होंने सभी विद्याथिर्यों को स्नेह सम्मेलन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि विधानसभा सत्र की व्यस्तता के बावजूद उच्च शिक्षा मंत्री आज इस कॉलेज के स्नेह सम्मेलन में आए। मैं उनका हृदय से अभार प्रकट करता हॅूं। यह मेंरा सौभाग्य है कि इस कॉलेज से मैंने विद्या अध्ययन किया है। गुरूजनों को प्रणाम करता हॅूं। वार्षिक उत्सव के बाद छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। सफलता अर्जित करने के लिए लक्ष्य का निर्धारण जरूर करें। तभी जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता साहू, अविनाश राघव ने भी अपने विचार प्रकट किए। प्राचार्य डॉ. डी.डे. ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में जिला बनने के बाद यह जिले का लीड कॉलेज बना है। वतर्मान में यह ढाई हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। सर्वप्रथम अतिथियों ने मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र संघ प्रभारी डॉ. श्रीमति वीणा त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों द्वारा कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply