• Tue. Apr 30th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

आईसेक्ट सुपेला एवं बीडीएस कॉलेज में कम्प्यूटर समर कोर्स प्रारंभ

Mar 27, 2019

AISECT Summer Courseभिलाई। आईसेक्ट बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर (वैशाली नगर) एवं आईसेक्ट सुपेला उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कम्प्यूटर समर कोर्स 2019 के नए बैच में प्रवेश प्रारंभ है। अलग-अलग समूहों में दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण बच्चों से लेकर घरेलू एवं कामकाजी पुरुष तथा महिलाओं के लिए अत्यंत उपयोगी है। कम्प्यूटर समर के लिए विशेष कोर्स तैयार किया गया है जिसमें पाँच अलग-अलग समूह बनाए गए हैं, कक्षा पहली से पांचवी, कक्षा छठवीं से आठवीं, कक्षा नवमी से बारहवीं, कालेज एवं अभिभावक (सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय में कार्यरत व्यक्ति) के लिए समूह है। सभी समूह का सिलेबस उनकी योग्यता एवं जरूरत के आधार पर तैयार किया गया हैं। स्कूली विद्यार्थियों के लिए यह पाठ्यक्रम ज्यादा उपयोगी है। सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा कापी, पेन, बैग, नोट्स, प्रोजेक्ट, लाइब्रेरी सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी। प्रशिक्षण पश्चात संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। प्रशिक्षण का माध्यम हिन्दी एंव अंग्रेजी दोनों है। साथ ही संस्था मे संचालित होने वाले विश्वविद्यालय के विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा एवं लघु अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के शिक्षण शुल्क में 10 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी जो कि जनवरी-दिसम्बर 2019 के सत्र में लागू होगी।
अधिक जानकारी एवं प्रवेश के लिए फार्म हेतु बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंग नगर (वैषाली नगर) एवं आईसेक्ट सुपेला उप जिला मुख्यालय हिमालय काम्पलेक्स सुपेला शाखाओं पर संपर्क किया जा सकता हैं। उपरोक्त जानकारी आईसेक्ट उप जिला प्रबंधक जिला दुर्ग अरविंदर सिंह ने दी।

Leave a Reply