• Sat. May 11th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज के फार्मेसी स्टूडेन्ट्स ने लगाए 25 औषधीय पौधे

Aug 8, 2019

भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग के बच्चों ने आज अपने प्राध्यापकों की देखरेख में मेडिसिनल गार्डन में पौधे लगाए। निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में एलोवेरा, तुलसी, पीपल, लेमन ग्रास, पान, चिरैता, गिलोए आदि के पौधे तथा बेलों को गमलों में लगाया गया। इन सभी पौधों का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। बच्चों को इन पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग के बच्चों ने आज अपने प्राध्यापकों की देखरेख में मेडिसिनल गार्डन में पौधे लगाए। निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में एलोवेरा, तुलसी, पीपल, लेमन ग्रास, पान, चिरैता, गिलोए आदि के पौधे तथा बेलों को गमलों में लगाया गया। इन सभी पौधों का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। बच्चों को इन पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग के बच्चों ने आज अपने प्राध्यापकों की देखरेख में मेडिसिनल गार्डन में पौधे लगाए। निदेशक श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम में एलोवेरा, तुलसी, पीपल, लेमन ग्रास, पान, चिरैता, गिलोए आदि के पौधे तथा बेलों को गमलों में लगाया गया। इन सभी पौधों का औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है। बच्चों को इन पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ टी कुमार ने बताया कि औषधीय पौधों का परिचय प्राप्त करने तथा शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कालेज में मेडिसिनल गार्डन का विकास किया गया है। पौधरोपण के कार्यक्रम में सहा. प्राध्यापक अंशुल राम, अंजलि वाहने, हेमलता थापा, रश्मि सूर्यवंशी, सूरज श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा के साथ ही बी फार्मा एवं डी फार्मा के स्टूडेन्ट्स हर्ष जैन, गौरव साहू, पलक देवांगन, पुष्पेन्द्र पटेल, काजल गुप्ता, अनमोल देवांगन, मोनाली भोजराज, संदीप, आदि ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply