• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाथाडांडू के श्रमिकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि

Sep 21, 2019

बेमेतरा। जिले के नवागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हाथाडांडू के दो लोगों की मृत्यु पुणे के अंबेगांव में प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सौंप दिया। बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम हाथाडांड़ू के श्रमिकों की महाराष्ट्र के अंबेगांव तहसील हवेली, जिला पुणे में एक दीवार गिरने से मृत्यु हो गई थी। इनमें राधेलाल पिता रामनरेश, ग्राम हाथाडांडू, तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा एवं ममता पति राधेलाल ग्राम हाथाडांडू तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा की मृत्यु हुई थी।बेमेतरा। जिले के नवागढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हाथाडांडू के दो लोगों की मृत्यु पुणे के अंबेगांव में प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने सौंप दिया। बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम हाथाडांड़ू के श्रमिकों की महाराष्ट्र के अंबेगांव तहसील हवेली, जिला पुणे में एक दीवार गिरने से मृत्यु हो गई थी। इनमें राधेलाल पिता रामनरेश, ग्राम हाथाडांडू, तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा एवं ममता पति राधेलाल ग्राम हाथाडांडू तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा की मृत्यु हुई थी। उनके निकटतम वारिसान/परिवार को सहायता राशि प्रदाय करने महाराष्ट्र सरकार राजस्व व वन विभाग के प्रकरण क्रमांक सी.एस.एस.-2015/पी.के. 40/एम-03 13 मई 2019 राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के मुख्य शीर्ष 2245 वर्ष 201़9-20 के तहत मृतक परिवार को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय करने कुल 8 लाख रूपए कलेक्टर पुणे द्वारा कलेक्टर बेमेतरा के कार्यालयीन बचत खाता में जमा कराया गया था। कलेक्टर बेमेतरा श्रीमती राजपूत तिवारी ने आज मृतक के निकटतम वारिसान उनके पिता श्री रामनरेश को 4-4 लाख रूपए के दो चेक प्रदान किया।

Leave a Reply