• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

धुम्रपान निषेध एवं स्वच्छता के लिए जागरूकता लाने विद्यार्थियों ने खेला नुक्कड़ नाटक

Nov 19, 2019

दुर्ग। शासकीय वीवायटी स्नानकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दुर्ग रेलवे स्टेशन के परिसर में यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह के दिशा निर्देश पर किया गया था।दुर्ग। शासकीय वीवायटी स्नानकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दुर्ग रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता के क्षेत्र में जागरूकता लाने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दुर्ग रेलवे स्टेशन के परिसर में यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह के दिशा निर्देश पर किया गया था। साईंस कालेज के एनएसएस स्वयं सेवक शहर के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन-जन में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी तारतम्य में स्वयं सेवकों ने दुर्ग रेल्वे स्टेषन पर नुक्कड़ के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता पर अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराया तथा नशा मुक्ति के लिए किए गए नाटक में यह संदेष दिया गया कि यदि आप नषा करते है, तो परिवार और समाज पर उसका क्या असर होता है।
कार्यक्रम में दुर्ग रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक मोही उद्दीन नें स्वयं सेवकों के इस जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया इस अवसर पर छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना मान, छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान, भौतिक विभाग से डॉ. अनिता शुक्ला, डॉ. अभिषेक मिश्रा दुर्ग रेल्वे स्टेषन के कमर्चारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं यात्रीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply