• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महिला महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में फ्रेशर्स पार्टी ‘रूबरू’ का आयोजन

Nov 20, 2019

Freshers Party at Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. कोर्स के प्रथम वर्ष के नव-प्रवेशी स्टूडेंट्स के लिये उनके बी.एड. द्वितीय वर्ष के सीनियर्स ने फ्रेशर्स पार्टी ‘रूबरू’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन तथा प्रबंधन सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने इस अवसर पर बीएड स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। छात्रा चंद्रमुखी बनीं मिस फ्रेशर्स।Bhilai-Mahila-Mahavidyalaya भिलाई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड. कोर्स के प्रथम वर्ष के नव-प्रवेशी स्टूडेंट्स के लिये उनके बी.एड. द्वितीय वर्ष के सीनियर्स ने फ्रेशर्स पार्टी ‘रूबरू’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन तथा प्रबंधन सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने इस अवसर पर बीएड स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।प्राचार्य डॉ. संध्या मदनमोहन ने नव-प्रवेशी छात्राओं का महाविद्यालय परिवार में स्वागत करते हुए उनसे भविष्य में बेहतर एकाडमिक परफॉरमेंस की उम्मीद की तथा महाविद्यालय के गौरव को बरकरार रखने की आशा जताई। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में भावी शिक्षकों से शिक्षा के साथ-साथ जीवन में अपनी मूल्यवान संस्कृति और उच्च सामाजिक व नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करने की सलाह दी। वाइस-प्रिंसिपल श्रीमती अनिता नरूला ने भी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मोहना सुशांत पंडित ने सीनियर्स द्वारा अपने जूनियर्स के लिये दी गई फ्रेशर्स पार्टी के आयोजन की इस परंपरा की सराहना करते हुए स्टूडेंट्स द्वारा आयोजन की उत्तम व्यवस्था हेतु उनके द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की।
फ्रेशर्स पार्टी के दौरान बी.एड. के स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉं भी दीं। सर्वप्रथम स्वागत गीत की प्रस्तुति बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की गरिमा देशमुख, विनिता बघेल व संयुक्ता पाढ़ी ने दी। इसके पश्चात बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की मोनिका तिवारी, सीमा साहू तथा तृतीय सेमेस्टर की स्टूडेंट्स बी. दिव्या, रश्मि पांडे एवं राशी जैन द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के चन्द्रमुखी, दुर्गा, नीलम साहू एवं प्रियंका द्वारा समूह नृत्य तथा प्रथम सेमेस्टर के रिया एवं समूह ने ह्वतारक मेहता का उल्टा चश्माह्व टीव्ही सीरियल पर आधारित हास्य नाटक का मंचन किया। सविता झाप्टे एवं सत्यम भारद्वाज ने युगल गायन प्रस्तुत किया। अंत में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं रैम्पवॉक का आयोजन किया गया।
सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को विभिन्न टाईटल्स से भी नवाजा। इसमें बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा चंद्रमुखी मिस फ्रेशर्स बनीं वहीं बेस्ट रैम्पवॉक के लिये मोनिका तिवारी को, बेस्ट आउटफीट के लिये सीमा साहू को, बेस्ट कपल फैन्सी ड्रेस के लिये प्रथम – पूनम जायसवाल व गौरी पूणिर्मा तथा पायल चंद्राकर व ज्योति देवांगन दूसरे स्थान पर रहीं।
विभिन्न स्पर्धाओं की विजेता छात्राओं को कॉलेज की विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ. मोहना सुशांत पंडित तथा सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग व डॉ. अनुपमा गंगराडे ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा संयुक्ता पाढ़ी ने किया।
कार्यक्रम की उत्तम व्यवस्था कर इसे सफल बनाने में बी.एड. तृतीय सेमेस्टर की स्टूडेंट्स नीता यादव, सविता झाप्टे, शकीबा, जागृति सोरी, अचर्ना वर्मा, फूलवती मरावी, गीता मरावी, लुप्ता पटेल, आयुषी द्विवेदी, प्रतिभा साहू एवं सुनिता मैत्री आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply