• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘विश्व मत्स्य दिवस’ के उपलक्ष्य में कुटेला भाठा हैचरी का शैक्षणिक भ्रमण

Nov 21, 2019

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम में विभाग की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस भ्रमण में मछली पालन एवं उनके भ्रूणिकी विकास तथा उनके रख-रखाव के विषय पर फिश हैचरी के श्री सियाराम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मछली के प्रजनन से लेकर उसके एंड प्रोडक्ट तक की रोचक जानकारियां प्रदान कीं।भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा ‘विश्व मत्स्य दिवस’ के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए कुटेला भाठा हैचरी का  शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम में विभाग की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस भ्रमण में मछली पालन एवं उनके भ्रूणिकी विकास तथा उनके रख-रखाव के विषय पर फिश हैचरी के श्री सियाराम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मछली के प्रजनन से लेकर उसके एंड प्रोडक्ट तक की रोचक जानकारियां प्रदान कीं।Shankaracharya-Mahavidyalay भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम में विभाग की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस भ्रमण में मछली पालन एवं उनके भ्रूणिकी विकास तथा उनके रख-रखाव के विषय पर फिश हैचरी के श्री सियाराम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मछली के प्रजनन से लेकर उसके एंड प्रोडक्ट तक की रोचक जानकारियां प्रदान कीं।श्री सियाराम ने मछली में अण्डों के निर्माण से लेकर उनके फिस फ्राई, फिंगरलिंग तथा व्यस्क मछली बनने तक की पूरी प्रक्रिया को हैचरी पॉण्ड में समझाया।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक जे. दुर्गा प्रसाद राव ने शैक्षिक भ्रमण कि सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होगा और भविष्य में लघु-उद्योग के रूप में इसे अपनाकर लाभान्वित हो सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राणी शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया बजाज, श्रीमती अंजना मिश्रा का सहयोग और योगदान रहा।

Leave a Reply