• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदु आईटी स्कूल में महिलाओं-बालिकाओं को मिलेगी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

Dec 29, 2019

भिलाई। बालिकाओं एवं महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ाने एवं उन्हें आत्मरक्षा की तकनीक सिखाने के लिए एक 45 दिवसीय मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेल्फ डिफेंस के नाम से संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्ल्ड कराते फेडरेशन के सिक्स्थ डैन ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक अमल तालुकार प्रशिक्षण देंगे। श्री तालुकदार एशिया स्तर के निर्णायक भी हैं।इंदु आईटी की डायरेक्टर यशोवर्द्धन उमक ने बताया कि बदली हुई परिस्थितियों में महिलाओं को अपने घर की सुरक्षा छोड़कर बाहर निकलना ही पड़ता है।भिलाई। इंदु आईटी स्कूल, कोहका में बालिकाओं एवं महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ाने एवं उन्हें आत्मरक्षा की तकनीक सिखाने के लिए एक 45 दिवसीय मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सेल्फ डिफेंस के नाम से संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्ल्ड कराते फेडरेशन के सिक्स्थ डैन ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक अमल तालुकदार प्रशिक्षण देंगे। श्री तालुकदार एशिया स्तर के निर्णायक भी हैं। इंदु आईटी की डायरेक्टर यशोवर्द्धन उमक ने बताया कि बदली हुई परिस्थितियों में महिलाओं को अपने घर की सुरक्षा छोड़कर बाहर निकलना ही पड़ता है। उन्होंने बताया कि बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए उन्हें महानगरों में आॅड ड्यूटी आवर्स में भी काम करना होता है। महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए उन्हें मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण प्रदान करना जरूरी है। इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और वे विपरीत परिस्थितियों में ठंडे दिमाग से सोच-समझकर सही निर्णय करने में सफल होंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए 8 वर्ष से ऊपर आयु की बालिकाओं से लेकर किसी भी उम्र की महिलाएं पंजीयन करा सकती हैं। प्रशिक्षुओं की संख्या सीमित होगी तथा पंजीयन के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply