• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंडस्ट्री की जरूरतों के लिहाज से खुद को करें तैयार, तभी मिलेगी सफलता : एसएसपी

Jan 11, 2020

रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एचआर कान्क्लेव 2020 का आयोजन

HR Conclave in RCET run by Santosh Rungta Groupभिलाई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने युवाओं को मशवरा दिया है कि यदि वे रोजगार के बाजार में सफल होना चाहते हैं तो इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खुद को तैयार करें। उन्होंने कहा कि संतोष रूंगटा ग्रुप ने शीर्ष कंपनियों के अनुभवी एचआर मैनेजर्स को यहां बुलाकर विद्यार्थियों को यह जानने का मौका दिया है, जिसका पूरा पूरा फायदा उठाना चाहिए। एसएसपी यादव संतोष रूंगटा ग्रुप द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में सीएसवीटीयू के तत्वावधान में आयोजित मेगा एचआर कान्क्लेव को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।Santosh-Rungta--HR-Conclave Mega HR Conclave under TEQUIP at RCETएसएसपी यादव ने युवाओं से कहा कि वे नामी कंपनियों के अनुभवी एचआर प्रमुखों की क्षमता और योग्यता का सदुपयोग करें। उन्हें ध्यान से सुनें और उसके अनुसार तैयारी करें। एसपी यादव ने कहा जिस तरह से सब्जेक्ट के साथ सोच बदल रही है उससे कहीं आधिक तेजी से इंडस्ट्री की रिक्वायरमेंट बदल रही है। इसलिए हमें स्वयं को श्रेष्ठ साबित करना ही होगा। हमें उतनी ही सक्रियता से नॉलेज बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा जिस कांसेप्ट को लेकर संतोष रूंगटा समूह काम कर रहा है उसका पूरा लाभ उठाएं तभी आपसे आने वाली पीढ़ी मार्गदर्शन ले पाएगी।
बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एचआर में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व विप्रो टेक्नालॉजी, एटी एंड टी लेप्स (यूएसए) अरूण कुमार सिंग, टेलेंट एडवाइजर आईबीएम की सीआईओ अनिता गुहा, डायरेक्टर कैप जैमिनी विनय शेट्टी, एसोसिएट डायरेक्टर सीटीएस अशोक रंजीत, वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा यंग एचआर अचीवर के अवॉर्ड से सम्मानित, एचआर प्रमुख वर्तुसा कीर्ति वासन, सीईओ क्लेबॉट्स अनुप, हेग्सावेयर से रिक्रूटमेंट मैनेजर जोशुवा डेविड, एजीएम यश टेक्नालॉजी रश्मि जेना, श्रीराम बायोसीड से एचआर लीडर रंगनाथ आईवीएस व वर्तुशा व प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए योग्य उम्मीद्वारों के चयन में महारत हासिल श्री नवीन शामिल थे।
नामी कंपनियों के एचआर ने बच्चों को कंपनी की मांग के अनुसार खुद को तैयार करने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आईटी सेक्टर हर दिन अपडेट हो रहा है। टू-जी से थ्री-जी में लंबा समय लगा। थ्री-जी से फोर-जी में उससे काफी कम समय लगा। अब फाइव जी में मोबाइल अपडेट होने लगे हैं। यह एक तेजी से अपडेट हो रही दुनिया है जिसके साथ कदमताल करने के लिए चौकन्ना रहना होगा। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अलग-अलग कंपनी के एचआर से सवाल पूछ कर शंकाओं का समाधान किया। प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा, समूह के निदेशक डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एंड ए सोनल रूंगटा, एचआर महेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. एडविन एंथोनी, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, प्राचार्य डॉ. डीके त्रिपाठी, डॉ. नीमा बालन, ज्वाइंट डायरेक्टर मार्केटिंग संजीव शुक्ला, डॉ. मनीषा अग्रवाल, प्रो. एसबी बुर्जे, डॉ. मनोज वर्गीस, प्रो. केजे सातव, प्रो. एस भारती सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख व प्रोफेर्स आदि मौजूद थे।

Leave a Reply