• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रावीण्य सूची में जीडी रूंगटा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

Jan 14, 2020

GD Rungta College of Science and Technologyभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित जीडी रूंगटा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दो विद्यार्थियों ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है। बीसीए की आयुषी तिवारी ने जहां द्वितीय स्थान बनाया वहीं सुविधि कांकरिया ने आठवां स्थान हासिल किया। बेचलर आफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन की रूपाली साहनी ने प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान बनाया। महाविद्यालय परिवार ने इन बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने सत्र 2017-18 में ली बेचलर आफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (बीसीए) परीक्षा की प्रावीण्य सूची जारी की है। सूची में प्रथम 10 विद्यार्थियों में जीडी रूंगटा कॉलेज आफ साइंड एंड टेक्नालॉजी भिलाई के दो विद्याथिर्यों ने स्थान बनाया है। कॉलेज के उप कुल सचिव प्रकाश वाहने ने जानकारी दी कि बीसीए वार्षिक परीक्षा 2018 में आयुषी तिवारी कुल 3000 अंकों में 2353 अंक लेकर प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान पर रहीं, वहीं सुविधि कांकरिया ने 2237 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहीं।
श्री वाहने ने बताया इसी तरह बेचलर आफ बिजनेश एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में कॉलेज की रूपाली साइनी ने 3100 अंकों में 2117 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहीं। विद्याथिर्यों की उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन के साथ स्टॉफ ने खुशी जाहिर की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply