• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मैराथन टीचिंग का विश्व रिकार्ड बनाएंगे डॉ मिटठू और सीए प्रवीण बाफना

Jan 27, 2020

Dr Mitthu and CA Praveen Bafna to take marathon classes for World Recordभिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट 30 जनवरी को एक और विश्व रिकार्ड बनाने जा रहे हैं। डॉ मिटठू  एवं सीए प्रवीण बाफना इस दिन सुबह 6 बजे से अपनी मैराथन क्लास प्रारंभ करेंगे। इसे रिकार्ड करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के एडजुडिकेटर यहां उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ संतोष राय के नाम भी चार विश्व रिकार्ड दर्ज हैं जिनमें गिनीज बुक, लिमका बुक, इंडिया बुक और गोल्डन बुक रिकार्ड्स शामिल हैं। दोनों एजुकेटर्स के मेन्टर डॉ संतोष राय ने बताया कि इस मैराथन टीचिंग में डॉ मिटठू  इन्फॉरमेटिक्स प्रैक्टिस तथा सीए प्रवीण बाफना बिजनेस लॉ की क्लास लेंगे। इसका साक्षी बनने दिल्ली से इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड के एडजुडिकेटर कुशाल सचान उपस्थित रहेंगे। इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ये दोनों शिक्षक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगे। पढ़ाने के बीच हर तीन घंटे बाद 15 मिनट का बे्रक होगा। इसी अवधि में भोजन करना होगा। शिक्षाधानी के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले भिलाई में विश्व रिकॉर्ड बनाने की यह एक अनोखी पहल हैं। निरंतर कुछ बेहतर करने और उच्च स्तरीय शिक्षा देने वाली कॉमर्स संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट के संचालक डॉ. संतोष राय का नाम विश्व का सबसे बड़ा बिजनेस कार्ड बनाने के क्षेत्र में इण्डिया बुक, गिनिज बुक एवं लिमका बुक मे दर्ज हैं। डॉ. संतोष राय ने बताया कि कोई भी शिक्षक छात्र-छात्राओं का हीरो होता हैं। अगर एक शिक्षक निरंतर 12 घण्टे या उससे अधिक पढ़ाकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है तो युवा छात्र-छात्राएं भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ऐसी ही मेहनत कर सकते हैं बस उनमे लगन एवं जुनून होना चाहिए।

Leave a Reply