• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

चित्रगुप्त मंदिर में व्यंजन प्रतियोगिता, डॉ कंचन को प्रथम पुरस्कार

Feb 10, 2020

Cooking competition held at Chitragupta Mandir Samiti Sector 6भिलाई। चित्रगुप्त मंदिर समिति सेक्टर-6 की चित्रांश बहनों के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का गत दिवस आयोजन किया गया। डॉ कंचन सक्सेना को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। दीपक कुलश्रेष्ठ एवं राधा श्रीवास्तव प्रतियोगिता के निर्णायक थे। सभी प्रतिभागियों के लिए कॉमन रेसिपी वेज पुलाव था जिसे अलग अलग रूप में प्रस्तुत कर महिलाओं ने अपनी प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार भारती श्रीवास्तव को तथा तीसरा पुरस्कार दीपाली श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। भिलाई। चित्रगुप्त मंदिर समिति सेक्टर-6 की चित्रांश बहनों के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का गत दिवस आयोजन किया गया। डॉ कंचन सक्सेना को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। दीपक कुलश्रेष्ठ एवं राधा श्रीवास्तव प्रतियोगिता के निर्णायक थे। सभी प्रतिभागियों के लिए कॉमन रेसिपी वेज पुलाव था जिसे अलग अलग रूप में प्रस्तुत कर महिलाओं ने अपनी प्रतिभागिता दी। प्रतियोगिता का दूसरा पुरस्कार भारती श्रीवास्तव को तथा तीसरा पुरस्कार दीपाली श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।चित्रगुप्त मंदिर समिति की अध्यक्ष उषा श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज भविष्य में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज के बच्चों को भी प्रोत्साहित करने का प्रयत्न करेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मुख्य सचिव प्रमोद श्रीवास्तव, सचिव सुभाष श्रीवास्तव, किरण श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ एवं कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद को मनोनीत किया गया है। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में प्रजेश श्रीवास्तव, किरण सिपाहा, आभा रानी, अंकित श्रीवास्तव, बीएम सक्सेना, डॉ दिनेश सिन्हा, राजेश प्रसाद, ममता सुमन श्रीवास्तव, ममता नरेन्द्र श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ, सुनीता सक्सेना, अशोक श्रीवास्तव, मीता प्रसाद, अलका अखौरी एवं संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply