• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महापौर के प्रयासों से भिलाई को मिली 37 ई-रिक्शा, स्वच्छता में मिलेगी मदद

Feb 8, 2020

Nagar Palik Nigam Bhilai gets 37 e-rickshaw for swacchata abhiyanभिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की गतिविधियों को संचालित करने के लिए महापौर देवेंद्र यादव के प्रयास से 37 ई रिक्शा निगम भिलाई में पहुंच चुकी है। इस रिक्शा की खासियत यह है कि यह एक बार बैटरी चार्ज करने के पश्चात 60 से 70 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी ने 1 रिक्शा पर एक साल की वारंटी दी है। बैटरी की वारंटी तीन साल की है। इस रिक्शे में सूखा कचरा एवं गीले कचरे के लिए पृथक पृथक खण्ड हैं। ई रिक्शा के संचालन से स्वच्छता में एक नई कड़ी जुड़ जाएगी, समय की बचत होगी और अधिक से अधिक कचरा संग्रहण का कार्य होगा। प्रदूषण भी नहीं होगा। इस रिक्शे में एक लीवर दिया गया है जिसे दबाने पर सूखा एवं गीला कचरा युक्त डिब्बा ऊपर उठने लगता है और कचरा बाहर गिर जाता है। यह रिक्शा ध्वनि प्रदूषण से रहित है। यह रिवर्स भी चल सकती है। संकरी गलियों में इसे आसानी से ले जाया जा सकता है।

Leave a Reply