• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित

Feb 3, 2020

Practical exam dates of SSMV announcedभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के आदेशानुसार घोषित इन तिथियों के आधार पर निम्न समय सारिणी की घोषणा की गई है। बीएससी फर्स्ट ईयर जूलॉजी 7 फरवरी, माइक्रोबायोलॉजी 10 फरवरी, बायोटेक्नोलॉजी 14 फरवरी, केमिस्ट्री 25, भौतिकशास्त्र 7 फरवरी, इलेक्ट्रॉनिक्स 5 फरवरी को होगी। इसी तरह द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जूलॉजी 6 फरवरी, माइक्रोबायो 15 फरवरी, रसायन शास्त्र 17 फरवरी, बॉटनी 13 फरवरी, भौतिक शास्त्र की परीक्षा 3 फरवरी को होगी।
बीएससी तृतीय वर्ष के लिए जूलॉजी 5 फरवरी को, माइक्रोबायोलॉजी 19 फरवरी को, बायोटेक 17 फरवरी को, रसायन शास्त्र 24 फरवरी को, बॉटनी 22 फरवरी को, भौतिक शास्त्र 11 फरवरी को एवं इलेक्ट्रानिक्स के प्रायोगिक 5 फरवरी को होंगे।
इसी तरह बीसीए-1 – पीसी साफ्टवेयर एंड मल्टीमीडिया 10 फरवरी को तथा वेब टेक्नोलॉजी एवं ई कामर्स/वीबी 17 फरवरी को, बीसीए-2 – लीनक्स 15 फरवरी को तथा प्रोग्रामिंग सी++ एवं विजुअल सी++ 13 फरवरी को होंगा। बीसीए-3 मल्टीमीडिया टूल्स एंड एप्लिकेशन्स 14 को तथा प्रोग्रामिंग की जावा 12 फरवरी को तथा प्रोजेक्ट 18 फरवरी को होंगे। बीएससी साफ्टवेयर (एचटीएमएल एवं सी++) की परीक्षा 14 फरवरी को होगी।
इसी तरह बीएससी-3 न्यूमेरिकल एनालिसिस 12 फरवरी को, बीकॉम प्रथम में पीसी साफ्टवेयर एवं मल्टीमीडिया 17 को, बीकॉम द्वितीय एचटीएमएल एवं आरडीबीएमएस 19 फरवरी को तथा बीकॉम-3 का विजुअल बेसिक/प्रोजेक्ट 15 फरवरी को होगा।

Leave a Reply