• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कोरोना से बचाने बलौदाबाजार जिले में पिला रहे आयुर्वेदिक काढ़ा

Jun 9, 2020

बलौदाबाजार। कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लॉकडाउन, आइसोलेशन, क्वारेंटाइन जैसे उपायों के बाद शासन ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर इस संक्रमण को मात देने की कवायद शुरू की है। इसका निःशुल्क वितरण क्वारेंटाइन सेंटरों में रोके गए मजदूरों को किया जा रहा है। साथ ही आवश्यकतानुसार आयुर्वेदिक दवाइयों का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार लोगों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने  में मददगार आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण लगातर जिला में भी किया जा रहा है। इस कड़ी में आज शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय डमरू के माध्यम से गाँव में ही स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए मजदूरों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाई जा रही है। साथ ही उन्हें सेनेटाइजर, मास्क, मजदूरों को उसको आवश्यकता एवं तबियत के अनुसार निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाई का वितरण विभाग के द्वारा किया जा रहा हैं। उन्हें साफ-सफ़ाई के बारे में भी बताया जा रहा है। डमरु क्वारेंटाइन सेंटर से अभी तक जितने मजदूरों का कोरोना सैम्पल लिया गया है। सभी के सभी नेगेटिव आया है। यह एक बडी राहत जैसी  खबर है। मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलवाने का कार्य वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ एल एस ध्रुव के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।जिसमें गाँव के जनप्रतिनिधियों का भी बराबर सहयोग प्राप्त हो रहा हैं। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मनोज बंजारे, उपसरपंच गजेंद्र पैकरा, कोटवार दीनदयाल मनहरण दास मानिकपुरी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply