• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग विवि की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान 5 दिसंबर को

Nov 28, 2020

Merit Felicitation on 5th Decemberदुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के 2017-18 वार्षिक एवं सेमेस्टर अंतिम वर्ष परीक्षाओं में दुर्ग विश्वविद्यालय द्वारा घोषित प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों का ऑनलाईन सम्मान समारोह 5 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ सी.एल देवांगन ने बताया कि प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही इन विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 1 व्हाटसप समूह भी बनाया जा रहा है।
प्रत्येक विद्यार्थी को विश्वविद्यालय द्वारा पांच हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में जमा की जायेगी। प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त समस्त विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे अपने बैंक पासबुक की प्रथम पेज की छायाप्रति विश्वविद्यालय के व्हाट्सप ग्रुप में 2 दिसंबर तक उपलब्ध करा दें। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव एवं उपकुलसचिव, परीक्षा भूपेन्द्र कुलदीप द्वारा संयुक्त रूप से दी गई जानकारी के अनुसार इस ऑनलाईन सम्मान समारोह में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर तथा रविन्द्र चौबे उपस्थित रहेंगे। समारोह से जुड़ने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को पृथक से लिंक प्रदान किया जायेगा। विद्यार्थी वे परीक्षा विभाग से संपर्क कर प्राविण्यता प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने 2017-18 की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सभी विद्यार्थियों को बधाई दीं।

Leave a Reply