• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी को प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड

Nov 10, 2020

Global Excellence Awardखपरी (दुर्ग)। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी को “द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड-2020” से सम्मानित किया गया। हनीबी, श्रष्ठी, ज्ञान एवं एऩआईएफ के संस्थापक डॉ अनिल के. गुप्त, सीएसवीटीयू के पूर्व कुलपति प्रो. स्थापक एवं ‘द प्रोग्रेस’ के प्रबंध निदेशक डॉ समरेन्द्र मोहन घोष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाविद्यालय की तरफ से यह सम्मान डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने ग्रहण किया। Progress Global Awardयह सम्मान महाविद्यालय को ग्रामीण क्षेत्र में किये गये सामाजिक एवं सामुदायिक कार्य हेतु प्रदान किया गया। महाविद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रो में सामुदायिक शिविर, स्वास्य्स जागरूकता, स्वच्छता अभियान, स्थिति सर्वेक्षण, योगा शिविर का आयोजन, विधिक साक्षारता कार्यक्रम, हरियाली प्रोजेक्ट के अन्तर्गत वृक्षारोपण एवं शैक्षिक मार्गदर्शन कार्यक्रम, प्राथमिक विद्यालयो में नवीन शिक्षण विधियो का प्रयोग, जैविक खेती कार्यक्रम की सहभागिता, जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण, बाल संरक्षण गृह एवं वृद्धाश्रम, मूक बधिर संस्थानों में आर्थिक एवं मानसिक प्रोत्साहन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरूपंच को शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए ‘प्रोग्रेस’ एचईआई प्रोफेसर सम्मान प्रदान किया गया।
महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद शर्मा, दीपक शर्मा एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा बधाई दी गयी।

Leave a Reply