• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने गोद ग्राम खपरी में मनाया संविधान दिवस

Dec 4, 2020

Constitution Day by SSMV NCC at Khapriभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के गोद ग्राम खपरी में संविधान दिवस मनाया। भारतीय संविधान को औपचारिक रूप से 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में पारित किया गया था। इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। इसके 65 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक रूप से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। एनसीसी कैडेट्स ने ग्राम खपरी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जिसमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सार्वजनिक हितों की रक्षा, सफाई एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर रोशनी डाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के कैडेट्स कल देश में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। इन्हीं कैडेट्स में से कुछ विद्यार्थी देश की सेना एवं रक्षा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों को सुशोभित करते हैं। एनसीसी के कारण उनमें सदैव अनुशासन और देश प्रेम की भावना भरी हुई रहती है जो उन्हें एक सुव्यक्तित्व प्रदान करते हैं।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक जे. दुर्गा प्रसाद राव ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही ना केवल गोद ग्राम में अपितु अन्य स्थलों पर भी अपने संदेशों का प्रचार एवं प्रसार करें ताकि देश का विकास समग्र रूप में किया जा सके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर कृष्ण जी बोल मंडल लेफ्टिनेंट उज्जवल भोसले सहित महाविद्यालय के एनसीसी की दोनों इकाई महिला एवं पुरुष के सभी कैडेट्स का योगदान रहा।

Leave a Reply