• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मास्क नहीं लगाने वाले 425 लोगों से वसूला गया 38300 का जुर्माना

Mar 19, 2021
Penalty of 38.3k from 425 people for not obeing mask rule

भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए चेहरे पर मास्क लगाए जाने का सख्ती से पालन करतु हुए भिलाई नगर पालिक निगम ने 425 लोगों से 38300 रुपए जुर्माना वसूल किया है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के पॉजीटीव मरीज पाए जा रहे है वहां अतिरिक्त टीम लगाकर सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। निगम की टीम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधान एवं जागरूक रहने की अपील कर रही है। बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को भी समझाइश दी जा रही है कि बिना मास्क लगाए सामान का लेन-देन नहीं करना है अन्यथा दुकान सील करने सहित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। निगम की टीम सुबह और शाम दोनो पालियों में चौक चौराहों में घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनों में व्यक्तियों द्वारा मास्क लगाने को लेकर कड़ी निगरानी कर रहे है। निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कोरोना के हर पहलू पर काम करने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
निगम की टीम ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर एक क्रेन की सवारी कर रहे 5 लोगों को रोका। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था। ये सभी निगम की टीम के साथ हुज्जत करने लगे। पुलिस बल आने के बाद 1000 रूपए जुर्माना देना पड़ा।

Leave a Reply