• Fri. Apr 26th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रोटरी भिलाई ग्रेटर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Jul 13, 2021
Rotary Club Bhilai Greater Oath Ceremony

भिलाई। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर सुनील फाटक ने अध्यक्ष राजेश जैन एवं कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर 11 नये आमंत्रित सदस्यों ने भी रोटेरियन बनने की शपथ ली। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के 23 वें स्थापना समारोह में निवृत्तिमान अध्यक्ष दीप गोयल ने नव पदस्थ अध्यक्ष राजेश जैन को रोटरी चार्टर, टोंग व पिन प्रदान कर पदभार सौंपा। वहीं पूर्व सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने नये सचिव बृजमोहन अग्रवाल को पदभार सौंपा। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के उच्चाधिकारी गण, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट शशांक रस्तोगी, पूर्व गवर्नर निखिलेश त्रिवेदी, डिस्ट्रिक्ट सचिव अखिल मिश्रा व असिस्टेंट गवर्नर श्वेता साहू ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी।
पूर्व अध्यक्ष दीप गोयल ने पिछले साल की अपनी गतिविधियों व अनुभवों को साझा किया। पूर्व सचिव श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के द्वारा नेहरू नगर भिलाई में ‘श्री वत्स‘ नाम से ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) प्रारंभ किया है। इसके अलावा दुर्ग के जिला अस्पताल में 10 आईसीयू बेड के लिये समस्त उपकरण, मल्टीपर्पज़ मॉनिटर इत्यादि जिनकी कीमत लगभग 25 लाख थी, रोटरी इंटरनेशनल की मदद से प्रदान किया।
नव पदस्थ अध्यक्ष राजेश जैन ने अपने आने वाले कार्यकाल की रूप रेखा बताई जिनमें से प्रमुख था- डेंगू से बचाव के लिये जागरुकता अभियान तथा सरकार से प्राप्त ज़मीन पर रोटरी क्लब द्वारा वृहद प्लांटेशन व संधारण की स्थाई योजना। इसी दौरान क्लब के पहले के प्रोजेक्ट , एलएन 4 कृत्रिम हाथ लगाने को विस्तारित करते हुए एक ज़रूरत मंद को कृत्रिम हाथ भी लगाया गया।
कार्यक्रम में नये सदस्यों डॉ विपिन अरोरा, संजय अग्रवाल, साकेत मोहता, प्रदीप गुप्ता, रोहन कुक्रानिया, प्रतीक गर्ग, सजल श्रीश्रीमाल, प्रकाश पारख, नवीन जैन, विनोद गांधी व एस एस सिधु ने रोटरी संस्था के नियमों व नैतिक मूल्यों को पालन करने की शपथ ली।
अध्यक्ष राजेश जैन ने अपनी अनेक योजनाओं के क्रियांवयन के लिये अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें प्रखर गोलछा, संदीप अग्रवाल (तंकेश्वरी) , संदीप अग्रवाल (जेडीएम), संदीप अग्रवाल (एनआर) , अभिनव बंसल, नीलाद्री साहा, केतन गुलाटी, अंशुल जैन, अनंत अग्रवाल , मधुर चितलांग्या, सागर सोनी, अमित अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मयंक रोज़िनदार, श्रीकांत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व दीप गोयल शामिल थे।
मंचस्थ अतिथियों ने अपने उद्बोधन से उपस्थित लोगों को रोटरी क्लब की ना सिर्फ जानकारी दी बल्कि रोटरी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरणा दी। डीजी सुनील फाटक ने रोटरी क्लब की सदस्य संख्या बढ़ाने पर ज़ोर दिया। डीजीई शशांक रस्तोगी ने रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर के कदम दर कदम आगे बढ़ने बात बताई व आगे और बेहतर कार्य करने के लिये आव्हान किया। पीडीजी निखिलेश अवस्थी, डिस्ट्रिक्ट सचिव अखिल मिश्रा व एजी श्वेता साहू ने भी अपने उद्बोधन में रोटरी से संबंधित जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोटरी क्लब भिलाई के सदस्य, उनके परिवार के सदस्य व आमंत्रित रोटरी पिनाकल की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन व संस्था के सदस्य तथा भारी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply